Menu Close

ईसा पूर्व एवं ईसवी का अर्थ

ईसा पूर्व एवं ईसवी वर्तमान में प्रचलित ग्रेगोरियन कैलेंडर (ईसाई कैलेंडर / जूलियन कैलेंडर) ईसाई धर्मगुरु ईसा मसीह के जन्म वर्ष (कल्पित) पर आधारित है ईसा मसीह के जन्म के पहले के समय को ईसा पूर्व (B.C-Before the birth of Jesus Chirst) कहा जाता है।

ईसा पूर्व में वर्षों की गिनती उल्टी दिशा में होती है, जैसे महात्मा बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में एवं मृत्यु 483 ईसा पूर्व में हुआ। यानी ईसा मसीह के जन्म के 563 वर्ष पूर्व महात्मा बुद्ध का जन्म एवं 483 वर्ष पूर्व मृत्यु हुई। ईसा मसीह की जन्म तिथि से आरंभ हुआ सन्, ईसवी सन् कहलाताहै । इसके लिए संक्षेप में ई. लिखा जाता है। ई. को लैटिन भाषा के शब्द A.D. में भी लिखा जाता है। A.D. पानी Arno Domini जिसका शाब्दिक अर्थ है- In the year of lord (Jesus Chirst) |

Posted in General Knowledge

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *