Solved Question Paper of 38th BPSC Pre Exam 1992

38th BPSC Pre Exam 1992 Solved Question Paper

81. पंचशील की मुख्य विशेषता क्या है ?

( 1 ) निर्गुटता 2 ) आर्थिक सहयोग एवं विकास

( 3 ) सांस्कृतिक संबंधों का विकास

( 4 ) देशों के मध्य मित्रता और शांतिपूर्ण अस्तित्व

Show

82. बछेन्द्रीपाल निम्न क्षेत्र में एक सुपरिचित नाम है

( 1 ) खेल – कूद में

( 2 ) संगीत में

( 3 ) नृत्य में

( 4 ) पर्वतारोहण में

Show

83. ‘ जय जवान , जय किसान ‘ का नारा किसने दिया है ?

( 1 ) लाल बहादुर शास्त्री ने

( 2 ) सुभाष चन्द्र बोस ने

( 3 ) देवी लाल ने

( 4 ) मोरारजी देसाई ने

Show

84. कौन से प्रसिद्ध भारतीय ‘ गुरुदेव ‘ के नाम से जाने जाते है

(1 ) रवीन्द्र नाथ टैगोर

( 2 ) सी . राजगोपालाचारी

( 3 ) लाला लाजपत राय

( 4 ) बी.आर. अम्बेडकर

Show

85. ” ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड ” सरकारी योजना है

( 1 ) पंजाब में उग्रवाद के आतंक को रोकने के लिए

( 2 ) विद्यालयी शिक्षा के राष्ट्रीय कार्यक्रम को सुधारने के लिए

( 3 ) लड़कियों की विद्यालयी शिक्षा को सुधारने के लिए

( 4 ) वयस्कों को साक्षर बनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए

Show

86. ‘ चिपको आंदोलन ‘ है –

( 1 ) छुआछूत रोकने के लिए आंदोलन

( 2 ) वृक्षों को बचाने के लिए आंदोलन

( 3 ) दुग्ध उत्पादन के लिए एक संघ

( 4 ) इनमें से कोई नहीं

Show

87. ‘ एस्परान्टो ‘ ( Esperanto ) क्या है ?

( 1 ) लैटिन अमेरिका का सर्वोच्च पर्वत

( 2 ) स्पेन का बंदरगाह नगर

( 3 ) एक खेल का नाम

( 4 ) विश्व भाषा के रूप में कार्य करने के लिए बनाई गई एक कृत्रिम भाषा

Show

88. ” ऑटोबायोग्राफी ऑफ ऐन अननोन इंडियन ” लिखा है

( 1 ) नीरद सी . चौधरी ने

( 2 ) खुशवन्त सिंह ने

( 3 ) कमला दास ने

( 4 ) बलवन्त गार्गी ने

Show

89. वह भाषा जो भारत में हिन्दी के बाद वक्ताओं की दूसरी सबसे अधिक संख्या द्वारा बोली जाती है –

( 1 ) मराठी

( 2 ) तमिल

(3 ) तेलुगु

( 4 ) उर्दू

Show

90. स्विट्जरलैंड में बोली जानेवाली प्रधान भाषाएँ हैं

( 1 ) केवल जर्मनी

( 2) केवल फ्रेंच

(3) जर्मन और फ्रेंच केवल

( 4 ) अंग्रेजी , फ्रेंच और इटालियन

Show

91. यूनेस्को ( UNESCO ) की कार्य भाषाएँ हैं ?

( 1 ) केवल फ्रेंच

( 2 ) केवल अंग्रेजी

( 3 ) जर्मन और फ्रेंच केवल

( 4 ) जर्मन , फ्रेंच और रूसी

Show

92. भारत में जन्मे दो अमेरिकी नागरिक , जिन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला है , मे

( 1 ) हरगोविन्द खुराना और सी वी रमन

( 2 ) एस . चन्द्रशेखर और सी . वी . रमन

( 3 ) सी वी रमन और एस . एन . बोस

( 4 ) हरगोविन्द खुराना और एस . चन्द्रशेखर

Show

93. ‘ कलिंग पुरस्कार दिया जाता है –

( 1 ) वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए

2 ) विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए

3 ) सांस्कृतिक समझ की प्रगति के लिए

( 4 ) खेल में असाधारणता के लिए

Show

94. वैज्ञानिक इवान पावलोव किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं ?

( 1 ) भौतिकी में

( 2 ) गणित में

( 3 ) रसायनशास्त्र में –

( 4 ) प्रायोगिक मनोविज्ञान में

Show

95. किस खेल के लिए थॉमस कप पुरस्कार दिया जाता है ?

( 1 ) टेनिस के लिए

( 2 ) फुटबॉल के लिए

( 3 ) गोल्फ के लिए

( 4 ) बैडमिंटन के लिए

Show

96. प्रथम एशियाई खेल हुए थे

( 1 ) पेंकिंग में

( 2 ) टोक्यो में

( 3 ) नई दिल्ली में

( 4 ) कोलम्बो में

Show

97. संसार का सबसे बड़ा स्टेडियम अवस्थित है

( 1 ) ब्राजील में

( 2 ) चेकोस्लोवाकिया में

( 3 ) जर्मनी में

( 4 ) संयुक्त राज्य अमेरिका में

Show

98. प्रकाश पादुकोण किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है ?

( 1 ) बैडमिंटन में

( 2 ) हॉकी में

( 3 ) फुटबॉल में

( 4 ) टेनिस में

Show

99. ‘ डूरण्ड कप ‘ किस खेल से संबंधित ?

( 1 ) क्रिकेट से

( 2 ) फुटबॉल से

( 3 ) हॉकी से

( 4 ) टेबल टेनिस से

Show

100. लिम्बा राम ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है ? –

(1 ) तीरंदाजी में

( 2 ) तैराकी में

( 3 ) टेबल टेनिस में

( 4 ) लॉन टेनिस में

Show

.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top