Solved Question Paper of 38th BPSC Pre Exam 1992

38th BPSC Pre Exam 1992 Solved Question Paper

61. प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक ‘ सत्यजीत रे को हाल ही में निम्नलिखित पुरस्कार मिला

( 1 ) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

(2 ) सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म पुरस्कार

( 3 ) जीवनभर की उपलब्धियों का विशेष ‘ ऑस्कर ‘ पुरस्कार

( 4 ) पद्म विभूषण

Show

62.1992 के प्रारंभिक भाग में , जे.के एफ . खबरों में था

( 1 ) एक भारतीय राजनयिक के अपहरण के लिए

( 2 ) भारतीय दूतावास में एक बम रखने के लिए

( 3 ) इस्लामाबाद में प्रदर्शन के लिए

( 4 ) पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करने के लिए

Show

63. हाल हो में बिहार में हुई नरसंहार की घटना , जिसमें लगभग 40 लोग मारे गए , कहाँ हुई ?

( 1 ) गया के निकट

( 2 ) पटना के निकट

( 3 ) रांची के निकट

( 4 ) भागलपुर के निकट

Show

64. पंजाब विधानसभा के लिए हाल में ही हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जीती । गई सीटों की संख्या है –

( 1 ) 10

( 2 ) 8

( 3 ) 6

( 4 ) 3

Show

65 . किस भारतीय राज्य में अभी ‘ कालाजार ‘ बीमारी फैली हुई है ?

( 1 ) पश्चिमी बंगाल

( 2 ) बिहार

( 3 ) उड़ीसा

( 4 ) उत्तर प्रदेश

Show

66. वर्ष 1992-93 के लिए वित्तीय घाटा प्रदर्शन है लगभग

( 1 ) 500 करोड़ रुपए के

( 2 ) 1000 करोड़ रुपए के

( 3 ) 5000 करोड़ रुपए के

( 4 ) 20000 करोड़ रुपए के

Show

67. ‘ उस्ताद जहाँरुद्दीन डागर ‘ हाल में खबरों में थे

( 1 ) संगीत अकादमी पुरस्कार जीतने के लिए

( 2 ) इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार जीतने के लिए

( 3 ) संयुक्त राष्ट्र संघ में अपने प्रदर्शन के लिए

( 4 ) गणतंत्र दिवस समारोह में अपने प्रदर्शन के लिए

Show

68. भारत ने 1991 को घोषित किया है

( 1 ) पर्यावरण बचाओ वर्ष

( 2 ) भारत की यात्रा वर्ष

( 3 ) बालिका शिशु वर्ष

( 4 ) सब के लिए काम वर्ष

Show

69. 1992 में घोषित गणतंत्र दिवस के पुरस्कारों में ‘ भारत रत्न ‘ पुरस्कार दिया गया –

( 1 ) जे . आर . डी . टाटा को केवल

( 2 ) राजीव गांधी को केवल

( 3 ) सुभाष चन्द्र बोस को केवल

( 4 ) जे . आर . डी . टाटा और सुभाष चन्द्र बोस दोनों को

70. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष हैं

( 1 ) प्रो . यशपाल

( 2 ) प्रो . रजनी कोठारी

( 3 ) प्रो . के एन खन्ना

( 4 ) इनमें से कोई नहीं

Show

71. 1990 में ” दादा साहेब फाल्के ” पुरस्कार दिया गया –

( 1 ) राजकपूर को

( 2 ) सत्यजीत रे को

( 3 ) अशोक कुमार की

( 4 ) ए . नागेश्वर राव को

Show

72. निम्नलिखित पत्रकारों में से ‘ मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाला कौन है ?

( 1 ) खुशवन्त सिंह

( 2 ) अरुण शौरी

( 3 ) धर्मवीर भारती

( 4 ) कमलेश्वर

Show

73. रसायन शास्त्र के लिए 1991 का नोबेल पुरस्कार दिया गया

( 1 ) इर्विन नेहेर को

(2 ) बर्ट सैकमैन को

( 3 ) रिचर्ड अर्न्स्ट को

( 4 ) पियारे गिलेस दि जैनेस

Show

74. 1992-93 के रेलवे बजट में अतिरिक्त राजस्व में वृद्धि का अनुमान है , लगभग

( 1 ) 130 करोड़ रुपए

( 2 ) 2.90 करोड़ रुपए

( 3 ) 13,000 करोड़ रुपए

( 4 ) 20,000 करोड़ रुपए

Show

75. वर्ष 1991 का डेविस कप जीता था

( 1 ) जर्मनी ने

( 2 ) फ्रांस ने

(3 ) स्वीडन ने

( 4 ) संयुक्त राज्य अमेरिका ने

Show

76. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई क्रिकेट मैच श्रृंखला के संबंध में कौन – सा कथन सही है ?

( 1 ) पांचवे टेस्ट मैच में रवि शास्त्री ने शतक लगाया

( 2 ) तीसरे टेस्ट में रवि शास्त्री ने दोहरा शतक लगाया

(3 ) अंतिम टेस्ट मैच में कपिल देव ने शतक लगाया

( 4 ) अंतिम टेस्ट मैच में वेंगसरकर ने शतक लगाया विविध

Show

77. बुतरस घाली , संयुक्त राष्ट्र संघ के नए महासचिव कहाँ के हैं ?

( 1 ) क्यूबा

( 2 ) जिम्बाब्वे

( 3 ) नाइजीरिया

( 4 ) मिस्र

Show

78. पूर्व सोवियत संघ का कौन सा पहला गणराज्य था जिसने अपने को स्वतंत्र घोषित किया ?

( 1 ) रूस

( 2 ) एस्टोनिया

( 3 ) लिथुआनिया

( 4 ) यूक्रेन

Show

79. दक्षेस ( SAARC ) आन्दोलन शुरू करने का उद्देश्य था

( 1 ) एक – दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना

( 2 ) संधि

( 3 ) वैज्ञानिक और सांस्कृतिक आदान – प्रदान

( 4 ) क्षेत्रीय सहयोग

Show

80. मदर टेरेसा के द्वारा स्थापित धर्म संघ कहलाता है –

( 1 ) मिस्टर्स ऑफ चैरिटी

( 2 ) मिशनरीज ऑफ चैरिटी

( 3 ) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ लव

( 4 ) चैरिटी फॉर ऑल

Show

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top