Solved Question Paper of 38th BPSC Pre Exam 1992

38th BPSC Pre Exam 1992 Solved Question Paper

41. वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन प्रसिद्ध है

( 1 ) हाइड्रोजन की परमाणविक संरचना की व्याख्या के लिए

( 2 ) प्रकाश- विद्युत प्रभाव के लिए

( 3 ) प्रथम नाभिकीय रिएक्टर बनाने के लिए

( 4 ) न्यूट्रॉनों के अस्तित्व की भविष्यवाणी के लिए

Show

42. निकोलस कोपरनिकस प्रसिद्ध है –

( 1 ) दूरबीन के आविष्कार के लिए

( 2 ) यह बताने के लिए कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं न कि पृथ्वी के

( 3 ) कैलकुलस ( Calculus ) की खोज के लिए

( 4 ) मानव शरीर की शल्य क्रिया का अध्ययन करने के लिए रसायन विज्ञान

Show

43. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है

( 1 ) लोहे और तांबे का

( 2 ) लोहे और जस्ते का

(3 ) लोहे और क्रोमियम का

( 4 ) लोहे और ग्रेफाइट का

Show

44. भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है –

( 1 ) हवा में चांदी के बर्तनों का काला होना

( 2 ) मोमबत्ती का जलना

( 3 ) दूध से दह का बनना

( 4 ) पानी में चीनी का घुलना

Show

45. तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है जब भाप गुजरती है ऊपर से

(1 ) एल्युमिनियम के

( 2 ) तांबे के

( 3 ) कार्बन

( 4 ) लोहे के

Show

46. एक वयस्क भारतीय हाथी का भार लगभग है ?

( 1 ) 500 किलोग्राम

( 2 ) 1000 किलोग्राम

( 3 ) 5000 किलोग्राम –

( 4 ) 10000 किलोग्राम

Show

47. ‘ पास्चुराइजेशन ‘ एक प्रक्रिया है , जिसमें —

( 1 ) दूध को बहुत कम तापमान पर 24 घंटे तक रखा जाता है ।

( 2 ) दूध को 8 घंटे तक गर्म किया जाता है

( 3 ) दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है

( 4 ) इनमें से कोई नहीं

Show

48. ‘ एम्फीबिया ‘ बताता है –

(1) बहुत तेज़ी से चलने वाली नावों को

( 2 ) केवल जल में ही रह सकने वाले पशुओं को

( 3 ) केवल स्थल पर ही रह सकने वाले पशुओं को

( 4 ) जल एवं स्थल दोनों पर हो रह सकने वाले पशुओं को

Show

49. मलेरिया के संबंध में कौन – सा कथन सत्य नहीं है ?

( 1 ) यह परोपजीवी कीट द्वारा पैदा की जाने वाली बीमारी है 

( 2 ) यह मच्छरों द्वारा फैलाई जाती है ।

( 3 ) यह बदलती क्षेत्रों में अधिकतर होती है

( 4 ) इसके इलाज में क्लोरोक्विन का उपयोग होता है

Show

50. परमाणु ऊर्जा में भारतीय कार्यक्रम के जनक हैं :

( 1 ) एस . ए बोस

( 2 ) एच . जं . भाभा

( 3 ) एस . चन्द्रशेखर

( 4 ) एस . एस . भटनागर

Show

51. अंतरिक्ष विज्ञान पर अनुसंधान और विकास का श्रेय जाता है –

( 1 ) एस एस . भटनागर को

( 2 ) वी . साराभाई की

( 3 ) एस . जेड . कासिम को

( 4 ) सी वी रमन को

Show

52. शीघ्रीत्पादी रिएक्टर बिजली पैदा करने वाला एक नाभिकीय रिएक्टर है , जो बिजली उत्पन्न करता है

( 1 ) विगलन प्रक्रिया के द्वारा

( 2 ) सौर सेलों की सहायता से

(3 ) इसके द्वारा इस्तेमाल की गई फिनाईल सामग्रियों को जलाने और उन्हें पुनः उत्पन्न करने के द्वारा

( 4 ) कठोर जल का शोधक के रूप में उपयोग करके

Show

53. बिहार राज्य अवस्थित है निम्न देशान्तरों के मध्य

( 1 ) लगभग 84 ° पूर्व से 88 ° पूर्व

( 2 ) लगभग 80 ° पूर्व से 84 ° पूर्व

( 3 ) लगभग 80 ° पूर्व से 88 ° पूर्व

( 4 ) इनमें से कोई नहीं

Show

54. बिहार में साक्षरता का स्तर है लगभग

( 1 ) 30 %

( 2 ) 34 %

(3 ) 38 %

( 4 ) 45 %

Show

55. भारत में बिहार की जनसंख्या है –

( 1 ) सर्वाधिक

( 2 ) दूसरा सबसे अधिक

( 3 ) तीसरा सबसे अधिक

( 4 ) चौथा सबसे अधिक

Show

56. मुण्डा जनजातियाँ अधिकांशतः बसी हैं –

( 1 ) मध्य प्रदेश में

( 2 ) उत्तर प्रदेश में

( 3 ) असम में

( 4 ) बिहार में

Show

57. निम्नलिखित भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं है

( 1 ) बिहार में

( 2 ) मध्य प्रदेश में

( 3 ) उड़ीसा में

( 4 ) पंजाब में

Show

58. 1992 के प्रारंभ में स्विट्जरलैंड का ‘ डाबोस ‘ किसलिए खबरों में था ?

( 1 ) विश्व आर्थिक मंच की मेजबानी के लिए

( 2 ) विदेश मंत्रियों की यूरोपीय आर्थिक समुदाय की बैठक की मेजबानी के लिए

( 3 ) शीतकालीन ओलम्पिक के प्रदर्शन के लिए

( 4 ) भारत सप्ताह आयोजित शुरू करने के लिए

Show

59. इजरायल और पी.एल.ओ. के बीच प्रथम सीधी बैठक कहाँ हुई ?

( 1 ) वाशिंगटन में

( 2 ) मॉस्को में 6

( 3 ) मैड्रिड में

( 4 ) लिस्बन में

Show

60. शांति , निरस्त्रीकरण और विकास के लिए वर्ष 1991 का इंदिरा गाँधी पुरस्कार दिया गया है –

( 1 ) कुर्त बाल्डहीम को

( 2 ) चांसलर कोल को

( 3 ) सैमनुजोमा को

( 4 ) नेल्सन मण्डेला को

Show

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top