21. भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक लाया जा सकता है –
( 1 ) केवल लोकसभा में
( 2 ) केवल राज्यसभा में
( 3 ) या तो लोकसभा में या राज्यसभा में
( 4 ) भारत के सर्वोच्च न्यायालय में
Show22. निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश के लिए है ?
( 1 ) इलाहाबाद ,
( 2 ) दिल्ली
( 3 ) गुवाहाटी
( 4 ) महाराष्ट्र
Show23. अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है .
( 1 ) भारत के महासचिव को
( 2 ) संसद की
( 3 ) भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
( 4 ) इनमें से कोई नहीं
Show24. भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है –
( 1 ) प्रधानमंत्री की नियुक्ति का
( 2 ) राज्यों की मुख्यमंत्री की नियुक्ति का
( 3 ) रक्षा बलों का सर्वोच्च कमाण्डर होने का
( 4 ) देश के किसी भाग में आपातकालीन स्थिति लागू करने का
Show25. भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक है
( 1 ) 1950 में
( 2 ) 1951 में
( 3 ) 1955 में
( 4 ) 1958 में
Show26. सिक्किम भारत का एक राज्य गया था
( 1 ) 30 वें संशोधन के अंतर्गत
( 2 ) 32 वें संशोधन के अंतर्गत
(3 ) 85 वें संशोधन के अंतर्गत
( 4 ) 42 वें संशोधन के अंतर्गत
Show27. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्वीकृति क्षमता ( Sanctioned Strength ) क्या है ?
( 1 ) 24
( 2 ) 20
( 3 ) 18
( 4 ) 9
Show28. भारत में पंचायती राज्य की अनुशंसा के लिए बनी समिति के अध्यक्ष थे
( 1 ) चलवन्त राय मेहता
( 2 ) बी . बार अम्बेदकर
( 3 ) जस्टिस कृष्ण अय्यर
( 4 ) जगजीवन राम
Show29. सरकार की पंचायती राज प्रणाली की प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं ?
( 1 ) इनमें सरकार की तीन श्रेणियाँ होती हैं
( 2 ) इसका लक्ष्य गाँवों को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय प्रदान करता है
( 3 ) जिला परिषद् में इसके सदस्य के रूप में कुछ सांसद होते हैं
( 4 ) इनमें से कोई नहीं भौतिक भूगोल
Show30. समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान
( 1 ) उत्तरी ध्रुव
( 2 ) मकर रेखा
( 3 ) कर्क रेखा
( 4 ) भूमध्य रेखा
Show31. ‘ ओजोन परत ‘ बताता है –
( 1 ) अंटार्कटिका की वायुमंडलीय स्थिति
( 2 ) शनि ग्रह पर की गई एक आधुनिक खोज
( 3 ) पृथ्वी की सतह से लगभग 10-20 किमी . नीचे की परत
( 4 ) पृथ्वी की सतह से 15-20 किलोमीटर ऊपर में वायुमंडल की परत
Show32. पृथ्वी तक पहुँचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग
( 1 ) 8 सेकंड
( 2 ) 1 मिनट
( 3 ) 8 मिनट
( 4 ) 24 मिनट
Show33. बड़ी लाइन ‘ की दो पटरियों के बीच दूरी होती है :
( 1 ) 6½ फीट
(2 ) 5½ फीट
( 3 ) 5 फीट
( 4 ) 4½ फीट
Show34. लक्षद्वीप टापू अवस्थित है
( 1 ) दक्षिण पश्चिम भारत में
( 2 ) दक्षिण भारत में
(3 ) दक्षिण पूर्वी भारत में
(4 ) पश्चिम बंगाल के निकट
Show35. ‘ सीन नदी ‘ किस नगर से होकर बहती है
( 1 ) लंदन से
( 2 ) पेरिस से
( 3 ) रोम से
( 4 ) फ्रैंकफर्ट
Show36. ‘ गोबी मरुस्थल ‘ है
( 1 ) चीन में
( 2 ) पश्चिमी अफ्रीका में
( 3 ) दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में
( 4 ) दक्षिणी अमेरिका में
Show37. स्वेज नहर जोड़ती है –
( 1 ) भूमध्य सागर को लाल सागर
( 2 ) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर
( 3 ) लाल सागर को हिन्द महासागर
(4 ) इनमें से कोई नहीं
Show38. सबसे अधिक तेल निर्यातक देश है
(1) अल्जीरिया
(2) नाइजीरिया
( 2 ) ईरान
( 4 ) सऊदी अर्थव्यवस्था
Show39. भारत सरकार के राजस्व का प्रधान स्रोत है
( 1 ) प्रत्यक्ष कर
( 2 ) अप्रत्यक्ष कर
( 3 ) घाटा पूर्ति
( 4 ) रिजर्व बैंक से उधार लेना
Show40 , पंचवर्षीय योजना की कौन सी सत्य नहीं है ?
( 1 ) प्रथम 1951 से 1956
( 2 ) द्वितीय – 1956 से 1961
( 3 ) तृतीय 1961 से 1966
( 4 ) चतुर्थ – 1966 से 1971
Show