Solved Question Paper of 38th BPSC Pre Exam 1992

38th BPSC Pre Exam 1992 Solved Question Paper

1. जंतर – मंतर का निर्माण किया था ?

( 1 ) अकबर ने

( 2 ) शाहजहाँ ने

( 3 ) शिवाजी ने

( 4 ) महाराजा जयसिंह ने

Show

2. महात्मा गाँधी अपना राजनीतिक गुरु किन को मानते थे ?

( 1 ) रवीन्द्र नाथ टैगोर को

( 2 ) मदन मोहन मालवीय को

( 3 ) दादा भाई नौरोजी को

( 4 ) गोपालकृष्ण गोखले को

Show

3. ‘ साइमन कमीशन ‘ पहली बार भारत आया धा

( 1 ) 1926 में

( 2 ) 1928 में

( 3 ) 1939 में

( 4 ) 1942 में

Show

4. कांग्रेस पार्टी ने किस वर्ष ‘ पूर्ण स्वराज ‘ का प्रस्ताव पारित किया ?

( 1 ) 1930 में

(2 ) 1929 में

( 3 ) 1917

( 4 ) 1911 में

Show

5. वर्ष 1919 भारतीय इतिहास से संबंधित है।

( 1 ) कलकत्ता से दिल्ली में राजधानी के बदले जाने से

( 2 ) जलियांवाला बाग त्रासदी से

( 3 ) बंगाल विभाजन से

( 4 ) खिलाफत आंदोलन से

Show

6 . ‘ वन्दे मातरम् ‘ गीत के रचनाकार थे

( 1 ) बँकिम चन्द्र चटर्जी

(2 ) सरोजिनी नायडू

( 3 ) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(4 ) जयशंकर प्रसाद

Show

7 . पाकिस्तान का अलग राज्य आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?

(1) आगा खां

(2) नबाब

(3) लियाकत अली खान

(4) मुहम्मद अली जिन्ना

Show

8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?

( 1 ) 1852 में

( 2 ) 1884 में

( 3 ) 1870 में

( 4 ) 1885 में

Show

9. कौन से प्रसिद्ध भारतीय नेता सीमान्त गाँधी ‘ के रूप में जाने गए ?

( 1 ) खान अब्दुल गफ्फार खान

( 2 ) अबुल कलाम आजाद

( 3 ) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

( 4 ) मोहम्मद अली जिन्ना

Show

10. द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था

( 1 ) क्लीमेण्ट एटली

( 2 ) एन्थोनी इडेन

(3 ) विन्सटन चर्चिल

( 4 ) हेराल्ड विल्सन

Show

11. टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी बनवाई :

( 1 ) श्रीरंगपट्टनम् में

( 2 ) मैसूर में

( 3 ) बंगलोर में

( 4 ) कोयम्बटूर में

Show

12. ” इंडिया विन्स फ्रीडम ” के लेखक हैं –

( 1 ) जवाहर लाल नेहरू

( 2 ) अबुल कलाम आजाद

( 3 ) सरोजिनी नायडू

( 4 ) नयनतारा सहगल

Show

13. ” लाइफ डिवाइन ” नामक पुस्तक के लेखक 4

( 1 ) एस . राधाकृष्णन

( 2 ) मुल्कराज आनन्द

( 3 ) अरविन्द घोष

( 4 ) स्वामी विवेकानन्द

Show

14. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया –

( 1 ) 1858 में

( 2 ) 1876 में

( 3 ) 1877 में

( 4 ) 1885 में

Show

15. कला की गांधार शैली निम्न समय में फली – फूली –

( 1 ) कुषाणों के समय

( 2 ) गुप्तों के समय

( 3 ) अकबर के समय

( 4 ) मौयों के समय

Show

16. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म गलत है

( 1 ) भीमसेन जोशी – शास्त्रीय संगीत गायन

( 2 ) अल्लाक्खा – सितार

( 3 ) देबू चौधरी – तबला

( 4 ) एम . एस . सुब्बालक्ष्मी – बाँसुरी

Show

17. विभिन्न राज्य और उनके लोकप्रिय नृत्य इस प्रकार दिए गए हैं –

( 1 ) आंध्र प्रदेश a . बिहू

( 2 ) असम b . बुर्रा

( 3 ) हिमाचल प्रदेश C. घूमर

4 ) राजस्थान d . नटी

राज्य और नृत्य का शुद्ध मिलान है

( 1 ) la , 2b , 3c , 4d

( 2 ) 2b 2a , 3c , 4d

( 3 ) 1b , 2a 3d , 4c

( 4 ) 1b , 2d , 3b , 4 a

Show

18. निम्नलिखित में से कौन – सा कथन असल्य

( 1 ) संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकार की संघीय प्रणाली है ।

( 2 ) भारत में सरकार की संघीय और एकात्मक दोनों प्रणाली है ।

( 3 ) फ्रांस में सरकार की संघीय प्रणाली है ।

( 4 ) पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की नियुक्ति वहाँ की जनता के द्वारा होती है ।

Show

19. भारत के उप – राष्ट्रपति के संबंध में कौनसा कथन असल्य है ?

( 1 ) इसकी योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रत्याशी की आयु कम से कम 35 वर्ष की होनी चाहिए

( 2 ) उप राष्ट्रपति राज्य सभा का सभापति होता है ।

( 3 ) उप राष्ट्रपति का चुनाव भारत का राष्ट्रपति करता है ।

( 4 ) भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन थे

Show

20. अगर कोई ‘ वित्त विधेयक ‘ लोकसभा द्वारा स्वीकृत हो जाए तो राज्य सभा इसे अधिक से अधिक रोक सकती है

( 1 ) 6 महीने तक

( 2 ) 4 महीने तक

( 3 ) 1 महीने तक

( 4 ) 14 दिन तक

Show

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top