Current Affairs : Who, What, Where ? करेंट अफेयर्स : कौन, क्‍या, कहाँ ?

संवैधानिक पदाधिकारी (Constitutional officer in India)

  • राष्‍ट्रपति– श्री रामनाथ कोविंद (14वाँ)
  • उपराष्‍ट्रपति– श्री एम. वैंकेया नायडू (13वाँ)
  • प्रधानमंत्री– श्री नरेन्‍द्र मोदी (15वाँ)

न्‍यायिक प्रमुख (Judicial officer in India)

  • मुख्‍य न्‍यायाधीश, सर्वोच्‍च न्‍यायालय  –एन. वी. रमणा (48वाँ)
  • महान्‍यायवादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया) – के के वेणुगोपाल
  • महाधिवक्‍ता (सॉलिसिटर जनरल) – तुषार मेहता
  • अ‍ध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय हरित न्‍यायाधिकरण – आदर्श कुमार गोयल

संसदीय प्रमुख (Parliamentary officer in India)

  • सभापति, राज्‍यसभा– श्री एम. वैंकेया नायडू
  • उपसभापति, राज्‍यसभा– हरिवंश नारायण सिंह
  • महासचिव, राज्‍यसभा– प्रमोद चंद्र मोदी
  • नेता विपक्ष, राज्‍यसभा– मल्लिकार्जुन खड़गे
  • नेता सत्तापक्ष, राज्‍यसभा– पीयूष गोयल
  • अध्‍यक्ष, लोकसभा– ओम बिडला
  • नेता विपक्ष, लोकसभा – अधीर रंजन चौधरी
  • महासचिव, लोकसभा – उत्पल कुमार सिंह
  • नेता सत्‍तापक्ष, लोकसभा – श्री नरेन्‍द्र मोदी

निर्वाचन आयोग (Election officer in India)

  • मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त– सुशील चंद्रा (24वाँ)
  • चुनाव आयुक्‍त– राजीव कुमार (पूर्व वित्त सचिव), अनूप चंद्र पांडे
  • उप-चुनाव आयुक्‍त– श्रीकांत, उमेश सिंहा, चन्द्रभूषण कुमार, सुदीप जैन

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) 

  • नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) – गिरीश चंद्र मुर्मू (14वाँ)
  • महालेखा नियंत्रक (CGA) – सोनाली सिंह

सशस्‍त्र सेनाओं के प्रमुख (Chief of Armed Forces in India)

  • सर्वोच्‍च सेनापति– राष्‍ट्रपति, रामनाथ कोविंद
  • वायु सेनाध्‍यक्ष– वीआर चौधरी (27वाँ)
  • नौसेनाध्‍यक्ष– आर. हरि कुमार (25वाँ)
  • थल सेनाध्‍यक्ष – मनोज पांडे (29याँ)
  • अध्यक्ष, चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) – एम. एम. नरवाने
  • महानिदेशक, सैन्य अभियान – ले. जनरल मनोज कटियार

सचिव एवं सलाहकार (Secretary and Advisor List in India)

  • कैबिनेट सचिवराजीब गाबा
  • सलाहकार, प्रधानमंत्री – अमित खरे
  • प्रधान सचिव, प्रधानमंत्रीपीके मिश्रा
  • विदेश सचिवविनय मोहन यात्रा
  • गृह सचिवअजय कुमार भल्ला 
  • वित्‍त सचिव –  टीवी सोमनाथन
  • रक्षा सचिवअजय कुमार
  • राजस्‍व सचिवतरुण बजाज
  • राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारअजीत डोवाल
  • उप-राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारविक्रम मिश्री
  • मुख्‍य वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकारके. विजय राघवन
  • मुख्‍य आर्थिक सलाहकार, केन्‍द्र सरकार -अजय कुमार सूद

गुप्‍तचर एवं जाँच संगठनों के प्रमुख (Head of Clandestine and Investigative Organizations in India)

  • सतर्कता आयुक्त, केन्‍द्रीय सतर्कता आयुक्‍त (CVC) सुरेश एन. पटेल
  • विशेष निर्देशक, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) – प्रवीण सिंहा
  • निदेशक, केन्‍द्रीय जाँच ब्‍यूरो (CBI) सुबोध कुमार जायसवाल
  • मुख्‍य सूचना आयुक्‍त (CIC) यशवर्धन कुमार सिंहा
  • निदेशक, इंटेलिजेंस ब्‍यूरो (IB) अरविंद कुमार
  • निदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) सामंत गोयल
  • महानिदेशक, राष्‍ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) कुलदीप सिंह
  • अंतरिम निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) संजय कुमार मिश्रा

अर्द्ध-सैनिक बलों के प्रमुख (Chief of Paramilitary Forces in India)

  • महानिदेशक, सशस्‍त्र सीमा बल (SSB) -संजय अरोड़ा
  • महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) पंकज सिंह
  • महानिदेशक, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कुलदीप सिंह
  • महानिदेशक, केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) शील वर्धन सिंह
  • महानिदेशक, राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) एम. ए. गणपति
  • निदेशक, विशेष सुरक्षा समूह (SPG) अरूण कुमार सिंहा
  • महानिदेशक, भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (ITBP) -संजय अरोड़ा
  • महानिदेशक, राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (NCC) – गुरबीरपाल सिंह
  • महानिदेशक, भारतीय तटरक्षकबल (ICG) बी. एस. पठानिया
  • महानिदेशक, राष्‍ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) अतुल करवाल
  • महानिदेशक, रेल्‍वे सुरक्षा बल सेवा (RPFS) अरूण कुमार
  • महानिदेशक, असम राइफल्‍स (AR) दिनेश कुमार सिंह
  • महानिदेशक, होम गार्ड (HG) सत्य नारायण प्रधान

प्रमुख आयोगों के अध्‍यक्ष एवं सचिव (Chairman and Secretary of Major Commissions in India)

  • अध्‍यक्ष, नीति आयोगप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • उपाध्‍यक्ष, नीति आयोगसुमन बेरी
  • सीईओ, नीति आयोगअमिताभ कांत
  • अध्‍यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग-डॉ. मनोज सोनी
  • अध्‍यक्ष, 21वें विधि आयोगबलबीर सिंह चौहान
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय महिला आयोगरेखा शर्मा
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय पिछडा वर्ग आयोगभगवान लाल साहनी
  • अध्‍यक्ष, कर्मचारी चयन आयोगएस. किशोर
  • अध्‍यक्ष, 7वें वेतन आयोगअशोक कुमार माथुर
  • अध्‍यक्ष, 14वें वित्‍त आयोगवाई. वी. रेड्डी
  • अध्‍यक्ष, 15वें वित्‍त आयोगएन. के. सिंह
  • अध्‍यक्ष, भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोगअशोक कुमार गुप्‍ता
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोगहर्ष चौहान
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आयोगविजय सांपला
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय मानवाधिकारआयोगअरूण कुमार मिश्रा ( 8वें)
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग – प्रियांक कानूनगो
  • अध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग सरदार इकबाल सिंह लालपुरा

भारतीय बोर्ड / समिति / प्राधिकरण एवं इसके अध्‍यक्ष (Indian Board / Committee / Authority and its President)

  • अध्यक्ष एवं CEO, रेलवे बोर्ड विनय कुमार त्रिपाठी
  • अध्‍यक्ष, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) अजय त्‍यागी
  • अध्‍यक्ष, केन्‍द्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) रवींद्र भाकर
  • अध्‍यक्ष, केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) जेवी महापात्रा
  • अध्‍यक्ष, केन्‍द्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (CBIC) विवेक जौहरी
  • चेयरमैन, राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) मीनेश शाह
  • अध्‍यक्ष, कंपनी कानून बोर्ड (CLB) महेश मित्‍तल कुमार
  • अध्‍यक्ष, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) दिनेश के. शर्राफ
  • अध्‍यक्ष, भारतीय दूरसंचार विनयामक प्राधिकरण (ट्राई)पी डी वाघेला
  • अध्‍यक्ष, भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) सौरभ गर्ग
  • भारत का महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्‍तविवेक जोशी
  • अध्‍यक्ष, लोक लेखा समितिअधीर रंजन चौधरी
  • अध्‍यक्ष, प्राक्‍कलन समितिगिरीश बापटा
  • अध्‍यक्ष, भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरणअल्का उपाध्याय

महारत्‍न कम्‍पनियों के निदेशक (Director of Maharatna Companies)

  • निदेशक, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) गुरदीप सिंह
  • निदेशक, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) अलका मित्तल
  • निदेशक, स्‍टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमि. (SAIL) सोमा मंडल
  • निदेशक, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमि‍टेड (GAIL) मनोज जैन
  • निदेशक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) श्रीकांत माधव वैध
  • निदेशक, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रमोद अग्रवाल
  • निदेशक, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) अरूण कुमार
  • निदेशक, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (BHEL) नलिन सिंघल
  • निदेशक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) – पुष्प कुमार जोशी
  • निदेशक, पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया – विनोद कुमार सिंह
  • निदेशक, पावर फाईनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) – रविन्दर सिंह ढिल्लो

प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम प्रमुख / अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (Head of Public Sector Undertaking / Chairman & Managing Director in India)

  • निदेशक, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पी के पुरवार
  • निदेशक, भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण (AAI) संजीव कुमार
  • निदेशक, भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) संबित पात्रा
  • निदेशक, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) सुनील कुमार
  • निदेशक, नेशनल बिल्डिंग्‍स कन्‍सट्रक्‍शन लिमिटेड (NBCL) – पी. के. गुप्ता
  • निदेशक, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) वर्तिका शुक्ला
  • निदेशक, नेशनल एल्‍युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) श्रीधर पात्रा
  • निदेशक, ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) सुशील चंद्र मिश्र
  • निदेशक, भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड (BEL) एम वी गोवत्मा
  • निदेशक, हिन्‍दुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) आर. माधवन
  • निदेशक, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) सुमित देख
  • निदेशक, राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड (RINL) अतुल भट्ट
  • निदेशक, शीपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) हरजीत कौर जोशी
  • निदेशक, ग्रामीण विद्युदीकरण निगम (REC) संजय मल्होत्रा
  • निदेशक, नैवेली लिग्‍नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड(NLC) राकेश कुमार

शिक्षण एवं अकादमीक संस्‍थानों के प्रमुख (Head of Educational and Academic Institutions in India)

  • अध्‍यक्ष, विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) एम. जगदीश कुमार
  • कुलपति, इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविद्यालय (IGNOU) प्रो नागेश्वर राव 
  • कुलपति, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालययोगेश सिह
  • कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (JNU) शांतिश्री धूलिपुडी पंडीत
  • कुलपति, बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय (BHU) – राकेश भटनागर
  • कुलपति, नालंदा विश्‍वविद्यालयडॉ. विजय भाटकर
  • उप कुलपति, नालंदा विश्‍वविद्यालयसुनैना सिंह
  • कुलपति, जामिया मिलिया इस्‍लामियानजमा अख्तर
  • निदेशक, राष्‍ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) – दिनेश प्रसाद सकलानी
  • अध्‍यक्ष, सेन्‍ट्रल स्‍कूल एक्‍जामिनेशन बोर्ड (CBSE) विनीत जोशी
  • अध्‍यक्ष, साहित्‍य अकादमीचंद्रशेखर कंबारा
  • अध्‍यक्ष, संगीत नाटक अकादमीशेखर सेन
  • अध्‍यक्ष, ललित कला अकादमी उत्‍तम पछरने

प्रेस एवं मिडिया के प्रमुख (Head of Press and Media in India)

  • अध्‍यक्ष, प्रसार भारती बोर्डडॉ. ए. सूर्य प्रकाश
  • सीईओ, प्रसार भारती बोर्डशशि शेखर वेम्‍पति
  • अध्यक्ष, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा – परेश रावल
  • अध्‍यक्ष, भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन संस्‍थानशेखर कपूर
  • महानिदेशक, आकाशवाणीएन. वेणुधर रेड्डी
  • अध्‍यक्ष, प्रेस ट्रस्‍ट ऑफ इंडिया (PTI) अवीक सरकार
  • अध्‍यक्ष, यूनाइटेड न्‍यूज ऑफ इंडिया (UNI) – विश्वास त्रिपाठी
  • अध्‍यक्ष, इंडियन न्‍यूज पेपर सोसाइटी (INS) मोहित जैन

वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संगठनों के प्रमुख (Head of Scientific and Research Organizations in India)

  • अध्‍यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एस. सोमनाथ
  • अध्‍यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) कमलेश नीलकंठ व्‍यास
  • अध्‍यक्ष, परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) जी नागेश्वर राव
  • निदेशक, भाभा परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र (BARC) –  अजीत कुमार मोहंती
  • अध्‍यक्ष, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) जी. सतीश रेड्डी
  • महानिदेशक, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) शेखर मंडे
  • अध्‍यक्ष, औद्योगिक एवं विकास अनुसंधान परिषद्टी. रामासामी
  • निदेशक, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्‍द्र डॉ. उन्नी कृष्णन नायर

खेल संगठनों के प्रमुख (Heads of Sports Organizations in India)

  • अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) – ग्रेग बार्कले (न्यूजीलैंड)
  • कार्यवाहक सीईओ, अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ज्योफ एलार्डिस
  • अध्यक्ष, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) – जय शाह
  • प्रथम स्वतंत्र महिला निदेशक, आईसीसी (ICC) – इंदिरा नूई
  • अध्‍यक्ष, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सौरभ गांगुली
  • सीईओ, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) – हेमांग अमीन
  • मुख्‍य कोच, भारतीय क्रिकेट टीम-राहुल द्रविड़
  • मुख्‍य कोच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम रमेश पोवार
  • महानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरणनीलम कपूर
  • अध्‍यक्ष, भारतीय कुश्‍ती फेडरेशन (WFI) बृजभूषण शरण सिंह
  • अध्‍यक्ष, अखिल भारतीय टेनिस संघअनिल जैन
  • अध्‍यक्ष, फीफा (FIFA) जियानी इन्फैनटिनो (इटली-स्विट्जरलैंड)
  • अध्‍यक्ष, हॉकी इंडियाज्ञानेंद्रो निगोमबाम
  • अध्‍यक्ष, विश्‍व स्‍क्‍वैश फेडरेशन (WSF) जेना (इंगलैंड)
  • अध्‍यक्ष, अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) नरिंदर बत्रा
  • अध्यक्ष, भारतीय पैरालंपिक समिति (IPC) – दीपा मलिक
  • अध्‍यक्ष, अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समितिथॉमस बाख (जर्मनी)
  • अध्‍यक्ष, अंतर्राष्‍ट्रीय एथलेटिक महासंघसेबास्टिन को ( ब्रिटेन)

बीमा संस्‍थानों के प्रमुख (Heads of Insurance Institutions in India)

  • अध्‍यक्ष, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) सुभाष चंद्र खुंतिया
  • अध्‍यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) एम. आर. कुमार
  • सीएमडी, जेनरल इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) देवेश श्रीवास्तव
  • अध्‍यक्ष, नेशनल इंश्‍योरेंस कम्‍पनी (NIC) तजिन्दर मुखर्जी
  • सीएमडी, न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेडअतुल सहाय
  • एमडी एवं सीईओ, एसबीई लाइफपीसी कांडपाल
  • सीएमडी, ओरिएंटल इंश्‍योरेंस कंपनीएस. एन. राजेश्वरी

आर्थिक/वाणिज्यिक संस्‍थानों/ संगठनों के प्रमुख (Heads of Economic / Commercial Institutions / Organizations in India)

  • महासचिव, फिक्‍की (FICCI) दिलीप चिनॉय
  • अध्‍यक्ष, फिक्‍की (FICCI) संजीव मेहता
  • प्रेसीडेंट, एसोचैम (ASSOCHAM) विनीत अग्रवाल
  • महासचिव, एसोचैम (ASSOCHAM) सौरभ सान्याल
  • अध्‍यक्ष, भारतीय उद्योग परिसंघ–  टीवी नरेन्द्रन
  • अध्‍यक्ष, इफको (IFFCO) -दिलीप संघानी
  • प्रेसिडेंट, नासकौम (NASSCOM) देवजनी घोष
  • अध्‍यक्ष, भारतीय यूनिट ट्रस्‍ट (UTI) लियो पूरी
  • अध्‍यक्ष, इंटरनेशनल चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स (ICC) विक्रमजीत साहनी
  • अध्‍यक्ष, नेशनल स्टाक एक्स्चेंज (NSE) – गिरीश चंद चतुर्वेदी
  • CEO, बाम्बे स्टाक एक्स्चेंज  (BSE) – आशीष कुमार चौहान

बैंको के प्रमुख अधिकारी (Chief Bank Officer in India)

  • गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) शक्तिकांत दास (25वें)
  • उप-गवर्नर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडियाटी रवी शंकर, एम. राजेश्वर राव, महेश कुमार जैन, माइकल देवव्रत पात्रा
  • पहली मुख्‍य वित्‍तीय अधिकारी, आरबीआईसुधा बालकृष्‍ण्‍न
  • भारतीय स्‍टेट बैंक (अध्‍यक्ष)दिनेश कुमार खारा
  • भारतीय स्टेट बैंक (CFO) – चरणजीत सिंह अंतरा
  • भारतीय स्टेट बैंक (प्रबंध निदेशक) – स्वामीनाथन जानकीरमन, अश्विनी कुमार तिवारी, अश्विनी भाटिया, चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी
  • बैंक ऑफ बड़ौदासंजीव चढा
  • बैंक ऑफ इंडियाअतनु कुमार दास
  • बैंक ऑफ महाराष्‍ट्रए. एस. राजीव
  • केनरा बैंकलिंगम वेंकट प्रभाकर
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियामातम वेंकट राव
  • इंडियन बैंकशांति लाल जैन
  • इंडियन ओवरसीज बैंकपार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
  • पंजाब नेशनल बैंकअतुल कुमार गोयल
  • पंजाब एंड सिंध बैंकएस. क्रष्णन
  • यूको बैंक – सोमा शंकर प्रसाद
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडियाजी.राज किरण राय
  • एक्सिस बैंकअमिताभ चौधरी
  • बंधन बैंकचन्‍द्रशेखर घोष
  • कोटेक महिन्‍द्रा बैंकउदय कोटक
  • बैंक ऑफ वेस्‍टनन्‍दीता बक्‍सी
  • आईसीआईसीआई बैंकसंदीप बक्‍शी
  • एचडीएफसी बैंकशशिधर जगदीशन
  • आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंकवी. वैद्यनाथन
  • यस बैंकप्रशांत कुमार
  • सिटी यूनियन बैंकएनके कामाकोडी
  • धनलक्ष्‍मी बैंकजे. के. शिवन
  • लक्ष्‍मी विलास बैंकसुब्रमण्यन सुंदर
  • आईएनजी वैश्‍य बैंकशैलेन्‍द्र भण्‍डारी
  • सीईओ, पेटीएम पेमेंट बैंक सतीश कुमार गुप्‍ता
  • सीईओ, पेटीएम मनी – वरुण श्रीधर

Note – 30 अगस्त, 2019 को 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का 4 बड़े सर्वाजनिक क्षेत्र के बैंकों में विलय के बाद वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 12 हो गई है। इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में, आंध्रा बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में, सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में, विजया बैंक और देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में कर दिया गया है ।

अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थानों/संगठनों के प्रमुख (Heads of Financial Institutions / Organizations in India)

  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) एस. रमण
  • अध्‍यक्ष, नाबार्ड (NABARD) गोविंद राजुलु चिंतला 
  • अध्‍यक्ष, भारतीय बैंक संघ (IBA) ए. के. गोयल
  • MD, भारतीय आयात-निर्यात बैंक (EXIM Bank) – हर्षा भूपेन्द्र बंगारी
  • एमडी, राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) – शारदा कुमार होटा
  • भारतीय महिला बैंक – एस. एम. स्वाति

अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍थानों/संगठनों के प्रमुख (Heads of International Institutions / Organizations)

  • महासचिव, संयुक्‍त राष्‍ट्र संघएंटोनियो गुतरेस (पुर्तगाल)
  • उप-महासचिव, संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ (UNO) अमीना मोहम्‍मद (नाइजीरिया)
  • अध्‍यक्ष, 76वें सत्र में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा-अब्दुल्ला शाहिद (मालदीव)
  • अध्‍यक्ष, विश्‍व बैंक (IBRD) डेविस मलपास (अमेरिका)
  • अध्‍यक्ष, गुट-निरपेक्ष आंदोलन (NAM) इल्हाम अलीयेव
  • प्रबंध निदेशक, अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) क्रिस्टालिना जार्जीएवा (बुल्गारिया)
  • महानिदेशक, विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) नगोजी ओकोन्जो इवेला
  • महासचिव, अंकटाड (UNCTAD) रेबेका ग्रिन्स्येन
  • महानिदेशक, यु‍नेस्‍का (UNESCO) आंद्रे अजोले (फ्रांस)
  • महानिदेशक, खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) क्यू डोंग्यू (चीन)
  • महानिदेशक, अंतर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन (ILO) गाय राइडर (यूके)
  • प्रमुख, यूनीसेफ (UNICEF) कैथरीन रसेल (अमेरिका)
  • महानिदेशक, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) टेड्रोस अधानोम 
  • प्रशासक, संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) अचीम स्टेनर
  • महासचिव, दक्षेस (SAARC) -इसराला रूवन वीराकुन (श्रीलंका)
  • महासचिव, राष्‍ट्रमंडल (कॉमनवेल्‍थ)पेट्रीसिया स्काट्लैंड 
  • अध्‍यक्ष, यूरोपीय संघ (EU) रोवर्टा मेट्सोला (माल्टा)
  • अध्‍यक्ष, अफ्रीका संघ (AU) –  फेलिक्स एंटोनी टीशेडकी (कांगो)
  • महासचिव, तेल निर्यातक देशों का संगठन (OPEC) हैथम अल घिस (कुवैत)
  • महासचिव, नाटो (NATO) जेंस स्‍टोलटेबर्ग (नार्वे)
  • महासचिव, आसियान (ASEAN) लीम जॉक होई (सुनेई)
  • निदेशक, एमनेस्‍टी इंटरनेशनल इंडियाअविनाश कुमार
  • अध्‍यक्ष, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) मात्सुगु असकावा (जापान)
  • महासचिव, इंटरपोल (INTERPOL) जर्गेन स्‍टॉक (जर्मनी)
  • अध्‍यक्ष, इंटरपोल (INTERPOL) अहमद नासर अल-रईसी (यूएई)
  • प्रेसीडेंट, अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय (ICJ) अब्‍दुलकावी अहमद युसूफ
  • प्रशासक, नेशनल एयरोनोटिक्‍स एंड स्‍पेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (NASA) विल नेल्सन
  • उच्‍च आयुक्‍त, संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी उच्‍चायुक्‍त (UNHCR) फिलिपो ग्राण्डी (इटली)
  • प्रमुख संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार उच्‍चायुक्‍त (UNHCHR) नजहत शमीम खान (फिजी)
  • महानिदेशक, अंतर्राष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा आभिकरणराफेल ग्रॉसी (अर्जेंटीना)
  • अध्‍यक्ष, अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम (IFC) स्टेफनी वॉन फ्रीडवर्ग

चर्चित राष्ट्रीय महिलाएँ  (National Women in News 2021 – 2022)

  • सोमा मंडल – पहली महिला चेयरमैन, SAIL
  • आर्या राजेन्द्रन – देश सबसे युवा मेयर बनने वाली महिला
  • रेखा एम. मेनन पहली महिला अध्यक्ष, नैसकॉम
  • आयशा अजीज भारत की सबसे युवा महिला पायलट
  • प्रियंका मोहिते – माउंट अणपूर्णा को पतह करने वाली पहली भारतीय महिला
  • सिरिशा बांदला – अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला (तीसरी : भारतीय-अमेरिकी )
  • सृष्टि गोस्वामी – 1 दिन के लिए मुख्यमंत्री, उत्तराखंड राज्य
  • हरप्रीत एडी सिंह – पहली महिला प्रमुख (CEO), एयर कैरियर
  • पूजा देवी – जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस चालक
  • भावना कांत – गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली देश की पहली महिला फाइटर पायलट
  • भावना कांत – भारत की पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट
  • एम. वीरालक्ष्मी – भारत की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर
  • नूपुर कुलश्रेष्ठ – पहली महिला DIG, भारतीय तट रक्षक बल
  • शिवांगी सिंह भारत की पहली महिला फाइटर पायलट
  • ज्योति शर्मा – भारतीय सेना की पहली महिला जज
  • शिवांगी जोशी – नौसेना की पहली महिला पायलट
  • चन्द्राणी मुर्मू – सबसे युवा सांसद
  • इंदु मलहोत्रा – सुप्रीम कोर्ट में जज बनी पहली महिला वकील
  • मिंटी अग्रवाल – युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला
  • गौरी सावंत  – देश की पहली ट्रांसजेंडर चुनाव राजदूत
  • हिना जायसवाल वायूसेना की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर
  • शालिजा धामी – भारत की पहली महिला फ्लाइट कमांडर

चर्चित अंतर्राष्ट्रीय महिलाएँ (International Women in News 2021 – 2022)

  • नगोजी ओकोंजो इवेलाWTO की पहली महिला महानिदेशक
  • सामिया सुलुह हसन तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति
  • लॉरेन हबर्ड ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर
  • प्रियंका राधाकृष्णन – न्यूजीलैंड की पहली भारतीय मूल की मंत्री
  • नौरा अल-मतरूशी UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री
  • काजा कलास एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री
    क्लेयर कोनोर – पहली महिला अध्यक्ष, मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब
  • कमला हैरिस – पहली महिला उपराष्ट्रपति, अमेरिका
  • डॉ. निगार जोहर पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल, पाकिस्तान
  • जीएस लक्ष्मी –  ICC मैच रेफरी की अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली प्रथम महिला
  • जैस्मिन हैरिसअटलांटिक महासागर पार करने वाली सबसे – कम उम्र की महिला
  • मार्था कूम पहली महिला मुख्य न्यायाधीश, केन्या
  • उर्सला वॉन डेर लेयेन यूरोपीय आयोग की पहली महिला अध्यक्ष
  • तुलसी गैबार्ड USA राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली प्रथम हिंदू महिला

Related Posts

“मिशन वसुंधरा 3.0: असम में भूमि अधिकार, पारदर्शिता, और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में अग्रसर”

“मिशन वसुंधरा 3.0: असम में भूमि अधिकार, पारदर्शिता, और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में अग्रसर”

Read more

August 2023 Current Affairs in Hindi

August 2023 Current Affairs in Hindi  15 August 2023 – Current Affairs For Today in Hindi इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का थीम क्या है- नेशन फर्स्ट ऑलवेज फर्स्ट पाकिस्तान के कार्यवाहक…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

विराट कोहली: आधुनिक क्रिकेट के महानायक

  • By SPShahi
  • November 24, 2024
  • 22 views
विराट कोहली: आधुनिक क्रिकेट के महानायक

शिक्षा का महत्व: एक बेहतर भविष्य की ओर मार्ग

  • By SPShahi
  • November 24, 2024
  • 43 views
शिक्षा का महत्व: एक बेहतर भविष्य की ओर मार्ग

सौरमंडल पर बहुविकल्पीय प्रश्न उनके उत्तर

  • By SPShahi
  • November 23, 2024
  • 36 views
सौरमंडल पर  बहुविकल्पीय प्रश्न उनके उत्तर

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय दिवस: क्यों और कब मनाए जाते हैं

  • By SPShahi
  • November 17, 2024
  • 47 views
भारत के प्रमुख राष्ट्रीय दिवस: क्यों और कब मनाए जाते हैं

संघर्ष से सफलता तक: एक गाँव के लड़के की IAS बनने की प्रेरणादायक यात्रा

  • By SPShahi
  • November 10, 2024
  • 27 views
संघर्ष से सफलता तक: एक गाँव के लड़के की IAS बनने की प्रेरणादायक यात्रा

“सपनों की उड़ान”

  • By SPShahi
  • November 10, 2024
  • 17 views